रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल के बल्हसीणा पंचायत में प्रस्तावित गौशाला और पशु चिकित्सालय का कार्य अटका पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
गुरुवार को पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम अर्शिया शर्मा से मुलाकात की और इस समस्या के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला और पशु चिकित्सालय के लिए स्थान पहले ही चिन्हित किया जा चुका है, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण कार्य में बार-बार बाधा डाली जा रही है, जिससे परियोजना शुरू नहीं हो पा रही।
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला और पशु चिकित्सालय का निर्माण क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पशुपालकों को सुविधा होगी और पशुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
एसडीएम अर्शिया शर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा, "आज बल्हसीणा के कुछ लोग मुझसे मिले और उन्होंने इस समस्या से अवगत कराया। हम इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देख रहे हैं।
जल्द ही एक तारीख निर्धारित की जाएगी, जिसमें पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।