ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर में पेयजल समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। पानी की किल्लत अब लोगों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। नूरपुर पिछले 13 दिन से बूंद-बूंद को तरस रहा है।
वहीं, मौसम के आगे जल शक्ति विभाग भी बेबस दिख रहा है। जैसे ही विभाग सप्लाई बहाल करने की कोशिश करता है, लगातार बारिश नई आफ़त बनकर सामने खड़ी हो जाती है। स्नेरा रोड पर भारी स्लिप गिरने से पेयजल आपूर्ति फिर से ठप हो गई, जिससे शहरवासियों का गुस्सा और बढ़ गया है।
बता दें कि मंगलवार देर रात स्नेरा रोड पर गिरी स्लिप ने विभाग की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। नई जोड़ी गई पाइपलाइन टूट गईं और नूरपुर की सप्लाई बंद हो गई। हालत यह है कि संकट के चलते लोग घरों में बेहाल हैं, कई परिवार पानी खरीदने पर मजबूर हो गए हैं। सोनिया, सरोज व शशी जैसी महिलाओं का कहना है कि वे बरसात के पानी से ही गुजारा कर रही हैं।
जल शक्ति विभाग के एसडीओ महिंद्र सिंह और जेई कमलजीत मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटवाकर पाइपलाइन जोड़ने का काम युद्धस्तर पर शुरू करवाया। बारिश और खतरे की परवाह किए बिना विभागीय कर्मचारी दिन-रात पाइप जोड़ने में जुटे हैं।
अगर आने वाले दो-तीन दिन में पानी नहीं आया तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की परेशानी चरम पर है। प्रशासन दावा कर रहा है कि सप्लाई जल्द बहाल होगी, मगर बारिश और टूटती पाइपलाइन ने नूरपुर की जनता की नींद उड़ा दी है।