राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती पंचायतों बैहल, कौड़ावाली, स्वाहन सहित कई गांवों में पिछले दो दिन से लगातार बिजली गुल रहने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे ही मानसून के दौर में घरों के आसपास कीड़े-मकोड़े निकलते रहते हैं और अंधेरे में उनका खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे जान-माल की चिंता बनी रहती है, वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी बिजली विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती करता रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जबसे इस क्षेत्र में रेलवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, बिजली कट की संख्या और बढ़ गई है।
स्थानीय निवासी राम चंद्र, रमेश, जोगिंदर पाल शर्मा, अमर चंद, लेख राम, रामकिशन, मुकेश, बुद्ध राम व अन्य गणमान्य लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
इस बारे में बात करने के लिए जब विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो अधिकारी ने फोन ही नहीं उठाया।