रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता में शौचालय की कमी खलने लगी है। बाजार में सार्वजनिक शौचालय न होने से यहां के व्यापारियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बाजार में काम करने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
झंडूता बाजार में एक ही शौचालय था, जो 2015-16 में बनाया गया था। 2019-20 में इसको बंद कर दिया गया। इसके बंद करने का मुख्य कारण शौचालय के खड्डे का पानी से भर जाना है। पंचायत प्रधान राजेंद्र का कहना है कि इसको एक बार साफ करवाने का खर्च लगभग 22 से 23 हजार रुपए आता है।
तीन, चार बार वह पंचायत के बजट से इसको साफ करवा चुके हैं, लेकिन पंचायत के पास भी अब इतना बजट नहीं है। उन्होंने भी प्रशासन आग्रह किया है कि जब तक शौचालय किसी दूसरी जगह पर बनकर तैयार नहीं होता है, तब तक लोगों की इस समस्या को देखा जाए।
इसकी सफाई के लिए यहां पर कोई व्यक्ति पैसों पर रखा जाए। पंचायत प्रधान राजेंद्र का कहना है कि उन्होंने पंचायत घर के पास बने शौचालय को भी खुला रखा है, ताकि लोग वहां भी जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकें, लेकिन पंचायत भवन दूर होने के कारण वहां तक लोग पहुंच नहीं पाते हैं।