रिकांग पिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में मंगलवार सुबह दो सड़क हादसे हुए हैं। दोनों ही हादसों में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। दोनों हादसों में एचआरटीसी बसों को नुकसान पहुंचा है और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पहला हादसा टापरी के पास हुआ है जिसमें एचआरटीसी बस और गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि गाड़ी चालक को हल्की चोटें आई हैं।
टक्कर में HRTC की बस और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। दोनों वाहनों को पुलिस ने सड़क से हटाया ताकि सड़क पर अन्य वाहनों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो।
वहीं, दूसरा हादसा सोल्डिंग के पास हुआ है। यहां पर एक ट्रक और एचआरटीसी बस की जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर से वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।