पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन पालमपुर के तहत 11.33 ग्राम चिट्टे के साथ महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना पालमपुर को गश्त के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रिया देवी (32) पत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह निवासी गांव नगरी डाकघर कलूंड तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा, पारिक (28) पुत्र तिलक राज निवासी वार्ड नंबर-9 घुग्गर नजदीक एशिया पैलेस तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व चंदनदीप (35) पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव चौकी डाकघर खलेट तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा मिलकर उक्त प्रिया देवी के रिहायशी मकान में चलते फिरते ग्राहकों को चिट्टा बेचने का धंधा कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर थाना पालमपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार प्रिया देवी के घर पर तलाशी के दौरान उक्त आरोपियों के कब्जे से 11.33 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया गया। प्रिया देवी पत्नी स्वर्गीय रघुवीर सिंह व पारिक पुत्र तिलक राज उपरोक्त के खिलाफ एनडीएंडपीएस एक्ट (ND&PS Act) के अधीन और भी मामले दर्ज हैं।
भविष्य में भी जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। जिला कांगड़ा पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।