शिमला। राजधानी शिमला के चक्कर में स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर में घुसकर साईं बाबा का सिंहासन, आशीर्वाद मुकुट, चांदी का छतर और साईं कुर्सी के किनारों का सामान और एक किलो से अधिक चांदी पर हाथ साफ किया है।
हालांकि चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्रों को नहीं छेड़ा है। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की है।
जानकारी के अनुसार चोरी 3 मार्च की रात को हुई है। विनोद चांदला नामक व्यक्ति ने पुलिस थाना बालूगंज में घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शातिरों ने मंदिर में रात के समय प्रवेश किया और सामान चुराकर फरार हो गए।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और फिर साईं बाबा के सिंहासन सहित अन्य चांदी के सामान को चोरी कर लिया। चोरी का यह सामान मंदिर की आस्था और धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ था, जिसके कारण यह घटना और भी गंभीर हो गई है।
हालांकि सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन चोरों ने चेहरा ढका हुआ था इसलिए सीसीटीवी फुटेज में साफ पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि पुलिस को जांच में इससे काफी मदद मिल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बालूगंज पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ-साथ मंदिर परिसर और उसके आसपास लगे अन्य कैमरों के फुटेज भी देख रही है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।