चंबा। जिला चंबा के चुराह में भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। हालांकि चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।
यहां पर एक निजी बस (न्यू प्रेम) सड़क के बीचोंबीच पलट गई। हादसे के समय बस में करीब आठ यात्री सवार थे। गनीमत ये रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, एक निजी बस (न्यू प्रेम) टाड़ा जा रही थी। भंजराड़ू बस स्टैंड के करीब 200 मीटर दूर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई जिसके चलते चालक का बैलेंस बिगड़ा और बस सड़क के बीचोंबीच पलट गई।
बस चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया। चालक ने बहादुरी से ऊपर पहाड़ी से बस को टकरा दिया जिससे बस खाई में न गिरकर सड़क पर ही पलट गई और यह बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और गंतव्य की ओर रवाना किया गया।