शिमला। राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। निगम विहार के पास सेब की बोरियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया।
हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सेब की बोरियों से लदा ये हरियाणा नंबर का यह ट्रक नारकंडा की ओर से आ रहा था। रविवार सुबह 5 बजे जब ट्रक निगम विहार के पास पहुंचा तो अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ गया जिसके कारण ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क कर मंदिर परिसर में पलट गया।
हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक में लदी सेब की बोरियां भी इधर-उधर बिखर गईं। गनीमत रही कि ट्रक मंदिर परिसर में लगे पेड़ों से अटक गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे पता चलते ही स्थानीय लोग और पास से गुजर रहे वाहन चालक मदद के लिए पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी फौरन मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रक के क्षतिग्रस्त कैबिन से बाहर निकाला।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से आईजीएससी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिचालक की हालत स्थिर है, लेकिन चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस भी मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।