पधर। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पधर से मंडी सड़क बिजनी लवांडी पुल के पास भारी मलबा गिरने से बंद हो गया है। अभी उसे खोलने में समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी की तरफ जाने के लिए पधर- डायनापार्क- कटिडी व छोटे वाहनों के लिए साहल से गरलोग, कटिंडी और पाली-नगरोटा-कटिंडी का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी की तरफ बड़े वाहन पधर से डायनापार्क ,कटिडी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। साथ में उन्होंने बड़े भारी लोड वाहनों जैसे ट्रक आदि के ड्राइवरों से अपील की है कि वह अभी थोड़े समय के लिए जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित स्थान पर रुकें। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जरूरी न होने पर अनावश्यक सफर न करें।