रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के जिला बिलासपुर के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता की जिला स्तरीय प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल घुमारवीं और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्रा में 3 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुई।
इसमें 10वीं कक्षा के छात्र वरुण चंदेल ने योगा, ताइक्वांडो में भाग लिया। योगा में आर्टिस्टिक सिंगल (Artistic Single) और ट्रेडिशनल सिंगल (Traditional Single) में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, ताइक्वांडो के 55 किलो भार वर्ग में वरुण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अब वरुण चंदेल 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सुंदरनगर में राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। टेबल टेनिस में भी स्कूल के तीन छात्रों ने भाग लिया। इसमें नमन चंदेल, वंश ठाकुर और वरुण चंदेल शामिल रहे।
टेबल टेनिस में भी काफी अच्छा प्रदर्शन शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का रहा। स्कूल प्रबंधक पंकज चंदेल और स्कूल की प्रधानाचार्य दुनेश सूद ने छात्रों और स्कूल के शारीरिक अध्यापक पंकज कुमार को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
Https://