रेखा चंदेल/झंडूता। एक ओर जहां कुछ युवा आजकल नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं, वहीं युवक मंडल जब्बलू के युवा समाज में अलग-अलग तरह के सामाजिक कार्य कर युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने का कार्य कर रहे हैं।
इसी के अंतर्गत शनिवार को युवक मंडल जब्बलू के द्वारा जब्बलू में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में एम्स बिलासपुर की टीम ने शिरकत की।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि हिमाचल ग्रामीण बैंक जब्बलू के मैनेजर रघुवीर पवार थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवीर पवार ने भी युवक मंडल जब्बलू का इस तरह के सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए अपनी तरफ से भरपूर सहयोग देने की बात की।
युवक मंडल जब्बलू के प्रधान अजय चंदेल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने सभी युवाओं और रक्तदाताओं से ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आ कर हिस्सा लेने के लिए उनका धन्यवाद किया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
युवक मंडल के द्वारा रक्तदान शिविर लगाने के साथ और भी बहुत ही अच्छे और समाज के हित के लिए कार्य किया जा रहे हैं। इसमें एम्स में लंगर लगाना, दंगल करवाना और माता का जागरण करवाना शामिल हैं। लोग भी बढ़ चढ़कर आगे आते हैं और इन कार्यों में युवक मंडल का साथ देते हैं।
बहुत ही पॉजिटिव सोच के साथ युवक मंडल प्रधान अजय चंदेल ने जब से यह कार्य डोर अपने हाथ में ली है, तब से समाज में एक एकता और सामाजिक कार्य इकट्ठा करने की सोच की परंपरा बढ़ी है। इसका श्रेय युवक मंडल प्रधान अजय चंदेल को जाता है।
ps://
Https://