रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। खाबल-रोहड़ू मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में गाड़ी में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा खाबल के पास हुआ। गाड़ी लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिरी। मौके से जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में खाबल गांव निवासी विशाल और देनवाड़ी गांव निवासी राजवंश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायल युवक की पहचान सोंदाड़ी गांव के कामराज पुत्र सुरेंद्र सिंह के तौर पर की गई है। घायल कामराज को उपचार के लिए रोहड़ू के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहड़ू अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के असल कारणों की जांच कर रही है।