ऊना। जिला ऊना के चुरड़ी लिदकोट और परनौलियां गांव में शुक्रवार को ऐसा मंजर देखने को मिला जो किसी भी मां-बाप के ख्यालों तक में नहीं आ सकता। यहां तीन बच्चियों की चिता एक साथ जलाई गई तो हर किसी के आंख में आंसू भर आए। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और तीन बच्चियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
दरअसल. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की छपरोह खड्ड में दशहरे के दिन वीरवार को तीन बेटियों डूबने से जान गंवा दी थी। पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। शुक्रवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में बल्ह पंचायत के परनौलियां की खुशी (12) तथा लिदकोट की सोनाक्षी (12) और कोमल (14) की डूबने से मौत हो गई थी।
मृतकों में सोनाक्षी और कोमल सगी बहनें थीं और अजय कुमार की बेटियां थीं, जबकि तीसरी बेटी खुशी मंजीत सिंह की बेटी थी। आपस में सगी बहनों जैसा रिश्ता रखने वाली इन तीनों मासूमों की अंतिम यात्रा ने हर किसी की आंख नम कर दी।
सैकड़ों की संख्या में लोग चुरड़ी लिदकोट गांव पहुंचे, जहां सोनाक्षी और कोमल की अंतिम यात्रा निकाली गई। दोनों बहनों को नम आंखों से विदाई दी गई। एक साथ दो बेटियों की अर्थी को कंधा देते समय पिता अजय कुमार के कदम डगमगा रहे थे, वहीं मां की चीख-पुकार ने हर किसी का दिल दहला दिया।
सोनाक्षी और कोमल चुरड़ी स्कूल में साइंस विषय उपलब्ध न होने के कारण अपनी मौसी के घर रहकर थानाकलां सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। अध्यापकों का कहना है कि तीनों बच्चियां पढ़ाई में काफी तेज थीं और भविष्य में बड़े सपने देख रही थीं। कोमल भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी तो खुशी साइंटिस्ट बनने का सपना देखती थी।
बताया जाता है कि वीरवार को दशहरे के दिन तीनों बच्चियां गांव के शिव मंदिर माथा टेकने गई थीं। मंदिर से लौटते समय मात्र 250 मीटर की दूरी पर खड्ड में नहाने चली गईं और वहां पर डूब गईं। इस हादसे का सबसे भयावह दृश्य बच्चियों के पिता अजय कुमार ने देखा। वे सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे और सोनाक्षी और कोमल के साथ उनकी सहेली खुशी के शव पानी में थे।
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 3 बच्चियों के डूबने से मौत हो जाने की घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, आदि ने शोक व्यक्त किया है।
Https://