राकेश चंदेल/बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला बिलासपुर के खंड स्वारघाट का भव्य पथ संचलन कार्यक्रम बैहल मंडल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए समाज में एकता, संस्कार और राष्ट्रभाव का संदेश दिया।
संघ के शताब्दी वर्ष के तहत वर्षभर चलने वाली कार्यक्रम श्रृंखला में विजयदशमी उत्सव विशेष रूप से मनाया जा रहा है, जिसमें दुर्गा पूजन और शस्त्र पूजन जैसे पारंपरिक संस्कारों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बैहल मंडल में भी श्रद्धा और उत्साह के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ।
संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आने वाले महीनों में हिन्दू सम्मेलन सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज में संगठन और सांस्कृतिक जागरूकता को और बल मिले।
ps://
Https://