मंडी। अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने से रह गए युवाओं को एक और मौका मिलने जा रहा है। आवेदन करने की तिथि को 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। युवा अब 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि वर्ष 2025 में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से से शुरू हो गए थे।
10 अप्रैल को ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है ताकि किसी कारण से आवेदन करने से रह गए युवा आवेदन कर पाएं।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए आठवीं और दसवीं पास युवा www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बिना पंजीकरण के कोई भी युवा भर्ती रैली में भाग नहीं ले पाएगा।
उन्होंने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों से काफी संख्या में युवा अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है और अपना आवेदन सबमिट नहीं कर पा रहे हैं तो वह सेना भर्ती कार्यालय मंडी में संपर्क कर सकते हैं। उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।