धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी TET के 10 विषयों का शेड्यूल जारी कर दिया है। TET की तिथियां पहली जून से 14 जून 2025 तक निर्धारित की गई हैं।
टीजीटी आर्ट्स टेट 1 जून 2025 को, टीजीटी मेडिकल टेट 1 जून 2025, जेबीटी टेट 7 जून, टीजीटी संस्कृत टेट 7 जून, टीजीटी नॉन मेडिकल टेट 8 जून, टीजीटी हिंदी टेट 8 जून, स्पेशल एजुकेटर टेट प्री प्राइमरी टू क्लास 5th 11 जून, स्पेशल एजुकेटर टेट 6th से 12th 11 जून, पंजाबी टेट 14 जून और उर्दू टेट 14 जून, 2025 को आयोजित किया जाना है।
इनका समय सुबह 10 से 12:30 और दोपहर 2 से 4:30 का रखा गया है। ढाई घंटे की परीक्षा होगी। बता दें कि टेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन बिना फीस बिना लेट फीस के 30 अप्रैल 2025 रात 12:00 बजे तक है। लेट फीस के साथ 1 मई 2025 से 3 मई 2025 तक फॉर्म आवेदन किया जा सकता है।
फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए फीस 1200 रुपए, ओबीसी/एसटी/एससी/फिजिकल हैंडिकैप्ड के लिए 700 रुपए फीस होगी। लेट फीस 600 रुपए होगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट में प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।