कांगड़ा। मंदिर बाजार कांगड़ा में एक घर से आभूषण और नकदी चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि चोरी करने वाला घर का ही व्यक्ति था उसी ने अन्य युवक के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया था। पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ लिया है वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल, 2025 को पुलिस थाना कांगड़ा में चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें कांगड़ा के मंदिर बाजार में एक घर से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी गायब थी।
बहल परिवार से संबंधित मीरा ने कांगड़ा पुलिस को शिकायत दी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पीछे का दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस गए। अलमारी तोड़ने के बाद चोरों ने नकदी के साथ लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। पास के सीसीटीवी कैमरे में चोरों को घर में घुसते देखा गया। फुटेज की उचित जांच के बाद चोरों की पहचान हो गई।
हैरानी की बात यह है कि इस मामले में मीरा का ही देवर शामिल था जो नशे का आदी है और उसके नाम पर एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। दूसरे व्यक्ति की पहचान अभिषेक उर्फ अब्बू के रूप में हुई है जो कांगड़ा का रहने वाला है।
अपराध करने के बाद दोनों अमृतसर चले गए और अभिषेक उर्फ अब्बू ने चोरी का सारा सामान अपने पास रख लिया था। एसडीपीओ कांगड़ा की निगरानी में एक टीम बनाई गई जिसमें एसएचओ कांगड़ा और एडिशनल एसएचओ कांगड़ा को भी शामिल किया गया और अमृतसर में कई जगहों पर छापेमारी की गई।
अभिषेक उर्फ अब्बू को अमृतसर के हिम्मतपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जो एक कुख्यात क्षेत्र है और सभी अपराधियों के लिए एक आदर्श छिपने की जगह है। अभिषेक के पास से चोरी के आभूषणों के साथ 40,000 रुपए की नकदी बरामद की गई जो हिम्मतपुरा में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि अभिषेक ने निखिल बहल (मीरा के देवर) को धोखा दिया था जिसके पास कुछ भी नहीं बचा था और वह हिम्मतपुरा भाग गया था जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभिषेक उर्फ अब्बू को आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और निखिल बहल की तलाश की जा रही है।