ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना जवाली के तहत हार पुल के पास लड़की अपहरण मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धर दबोचा। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फरमान उर्फ भोटू (21) निवासी भरमाल, जम्मू और फरीद अहमद उर्फ शुमी (20) निवासी सरोर, सांबा के तौर पर हुई है।
बता दें कि शेर अली कलीजपुर गुरदासपुर निवासी 13 अगस्त को अपने परिवार और पशुओं के साथ ट्रैक्टर पर गुरदासपुर घर जा रहे थे। हार पुल के पास जवाली की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रैक्टर के आगे रुक गई। इसमें से 4-5 युवक उतरे। इसमें लियाकत अली, फली व शुमी (सभी निवासी कठुआ, जम्मू) को वह पहचानते थे। आरोपियों ने शेर अली को ट्रैक्टर से खींचकर नीचे उतारा और उसकी छोटी बहन को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पहले आरोपी कंडवाल की ओर भागे, लेकिन वहां नाका होने के कारण वे वापस मुड़े और डिफेंस रोड से होकर नूरपुर की ओर बढ़े। इस बीच, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने औंद गांव में स्कॉर्पियो को घेर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर सिविल अस्पताल नूरपुर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
पुलिस ने 14 अगस्त यानी वीरवार को स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।