ऋषि महाजन/नूरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वां जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में जसूर भाजपा कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश के संगठन मंत्री सिद्धार्थन व कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने किया।
इस मौके पर उनके साथ विधायक नूरपुर रणबीर सिंह निक्का, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया , पूर्व विधायक इंदौरा रीता धीमान, पूर्व विद्यायक ज्वाली अर्जुन ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भवानी पठानिया, संगठनात्मक ज़िला नूरपुर के अध्यक्ष राजेश काका सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।
कांगड़ा चंबा सांसद राजीव भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए हिमाचल वासियों व कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का आग्रह था कि उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाए, ताकि जनमानस को बताया जा सके और लगे कि भाजपा राजनीति ही नहीं करती, बल्कि सेवा भी करती है।
इस सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, सफाई अभियान आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर संगठनात्मक जिला में कम से कम 75 कार्यकर्ताओं के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
इसी कड़ी में जसूर भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें भी रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।