रेखा चंदेल/झंडूता। राजधानी शिमला को कांगड़ा से जोड़ने वाले और जिला सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर से होकर गुजरने वाले शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग 88 पर घुमारवीं शहर में सड़क पर गड्ढे लोगों के लिए चुनौती खड़ी कर रहे हैं।
घुमारवीं शहर के बीचों-बीच गांधी चौक से बिलासपुर की ओर जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को सड़क पर पड़े हुए बड़े-बड़े गड्डों से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से सड़क के ये गड्डे दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और संभावित दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं।
यह चिंता का विषय है कि अगर शहर के बीचों-बीच ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग का यह हाल है तो अन्य जगहों पर स्थिति क्या होगी।
जब भारी बारिश होती है तो इन गड्डों में पानी और कीचड़ भर जाता है, जो बड़े वाहनों के गुजरने से उनके पहियों से सड़क पर चल रहे दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों पर जाकर गिरता है। साथ ही दोपहिया वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना रहता है।
सड़क के इसी भाग पर एक तरफ को बरसात के कारण पानी के बहाव के साथ रेत, बजरी और पत्थर आ गए हैं। जहां पर लोग अपने वाहनों को पार्क करके बाजार में अपने कार्यों को पूरा करने के लिए जाते हैं।
इनके ढेरों की वजह से सड़क किनारे गाड़ियां पार्क करने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचाव व लोगों की परेशनियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को इन गड्डों को पूरा करने व सड़क के किनारे पानी के बहाव के साथ आए रेत, बजरी और पत्थरों को उठवाने का शीघ्र प्रबंध करवाना चाहिए।
घुमारवीं शहर बिलासपुर जिले का तेजी से विकसित होता हुआ शहर है, जो शिक्षा हब के नाम से भी प्रसिद्ध होता जा रहा है। यहां पर हजारों की संख्या में वाहनों और लोगों का आना-जाना होता है। लोगों ने जल्द से जल्द इस कार्य को अंजाम की मांग की है।