ऋषि महाजन। नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल के भदरोया टोल बैरियर पर गाड़ी सवार तीन निहंगों ने तलवार से कर्मचारियों पर हमला कर दिया। साथ ही करीब 55 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। मामला गुरुवार रात करीब 11 बजकर 26 मिनट का है। वारदात टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
नाइट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मोहन सिंह और रजनीश कुमार के अनुसार पठानकोट की ओर से एक सफेद रंग की वैगनआर कार (PB01D-8761) टोल पर आई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। टोल पर्ची के लिए रोकने पर एक व्यक्ति तलवार लेकर नीचे उतरा और खुद को निहंग बताया, उसने टोल देने से इनकार किया।
मोहन सिंह ने नियमों का हवाला दिया, तो गाड़ी से दो और निहंग उतरे और तीनों ने कर्मचारियों से बहस शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि एक निहंग ने मोहन सिंह को थप्पड़ मार दिए और कुर्सी पर रखे करीब 55 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
मामला यहीं नहीं रुका। पांच मिनट बाद वही गाड़ी दोबारा टोल बैरियर पर लौटी और निहंगों ने दोबारा हमला किया। तलवारों से लैस होकर उन्होंने मोहन और रजनीश को दौड़ाया। एक निहंग ने तलवार से बैरिकेड और वहां खड़ी बाइक (HP97-0366) पर हमला कर दिया, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मोहन सिंह ने अपने साथी कर्मचारी सोमदीन को फोन कर बुलाया, लेकिन तब तक सभी निहंग फरार हो चुके थे। भयभीत मोहन सिंह और रजनीश वहां से जान बचाकर भागे। चौथा व्यक्ति पूरे समय गाड़ी में ही बैठा रहा और किसी घटना में शामिल नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही डमटाल थाना से एएसआई विपन कुमार मौके पर पहुंचे और मोहन सिंह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं