ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना इंदौरा की पुलिस टीम ने छौंछ खड्ड, खुब्बड़ में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी (JCB) मशीन को जब्त किया। इस मामले में पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी क्रम में 27-28 जून की रात्रि को पुलिस थाना डमटाल एवं थाना इंदौरा की सीमा में एक विशेष नाकाबंदी अभियान भी चलाया गया। इस संयुक्त अभियान के दौरान नूरपुर पुलिस की टीमों ने टांडा मोड़, उल्लहैरिया, खुब्बड़, छौछ खड्ड, भदरौया, कंदरौड़ी, लोधवां, ढांगू जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नाकाबंदी कर कुल 24 वाहनों को जब्त किया, जो अवैध रूप से खनिज पदार्थ ले जा रहे थे। सभी जब्त वाहनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में 28 जून तक जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कुल 10 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 19 वाहन जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, माइन्स एंड मिनरल्स अधिनियम के तहत कुल 421 चालान किए गए तथा 80 वाहनों को जब्त किया गया है।
पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रतन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध खनन जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस पर समय रहते प्रभावी रोक लगाई जा सके। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं