रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला की ध्रुवा अकादमी घुमारवीं की छात्रा अलाईना चंदेल पुत्री रजनीश चंदेल व डिम्पल कुमारी गांव कंदरौर ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल की परीक्षा पास की है।
साथ ही अलाईना चंदेल ने सैनिक स्कूल परीक्षा भी पास की है। इनका परीक्षा परिणाम द्वितीय सूची में है। खुशी के इस उपलक्ष्य पर ध्रुवा अकादमी में मिठाई बांटी गई।
अकादमी प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि 2025-2026 के लिए भी जवाहर नवोदय, सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन/ऑफलाइन (Online/Offline) शुरू हो चुकी है। नीट (NEET), जेईई (JEE), एनडीए (NDA) का बैच शुरू हो चुका है। इसमें भी अकादमी के छात्रों का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है।
ध्रुवा अकादमी प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि टीजीटी कमीशन (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), अग्निवीर और एसएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है।
इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी आरंभ हो चुकी है। कोई भी छात्र या अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य के लिए सुझाव चाहता हो तो वह सुबह 9 से शाम 6 बजे तक अकादमी में आ सकता है। अधिक जानकारी के लिए 98051-27199, 70189-80199 पर कॉल कर सकते हैं।