शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया।
कैबिनेट ने पीडब्ल्यूडी के मल्टी टास्क वर्कर के मानदेय में 500 रुपए बढ़ोतरी का निर्णय लिया। साथ ही पहले चरण में 500 पशु मित्र रखने का भी निर्णय लिया गया है। इन्हें पांच हजार मानदेय दिया जाएगा।
वहीं, एचपीटीडीसी ऑफिस को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को भी स्वीकृति दी है। साथ ही यह भी फैसला लिया है कि एचपीटीडीसी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी धर्मशाला शिफ्ट नहीं होंगे।
इन्हें शिमला में ही रखा जाएगा। इसके अलावा पुलिस जिला देहरा के लिए 101 नए पद सृजित कर भरने का फैसला लिया है।
घुमारवीं ध्रुवा अकादमी की छात्रा अलाईना चंदेल ने पास की ये परीक्षाएं