सतपाल भारती/राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के पझौता इलाके की छैला-नेरीपुल-सनौरा सड़क लोगों के लिए परेशानी बन गई है। स्थानीय लोगों ने एसडीम राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में 11 अगस्त तक भारी वाहन बंद करने या सड़क को डबल लेन करने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 11 तारीख के बाद लोग सड़क पर आ जाएंगे और चक्का जाम किया जाएगा।
लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं। यह सिंगल सड़क 9 टन वजनी वाहन पास है, जबकि 30 से 40 टन गाड़ियां चल रही हैं। हर साल इस सड़क पर हादसों की संख्या बढ़ रही है। हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। सरकार और प्रशासन को भी कई बार इस बारे अवगत करवाया, लेकिन लोगों की फरियाद को अनदेखा किया जा रहा है।
यही नहीं इस सड़क पर इतना जाम लगा रहता है कि कई बार नेरीपुल से सोलन तक 2 घंटे के सफर के लिए डबल समय लग जाता है। अगर किसी मरीज, गर्भवती महिला आदि को इमरजेंसी में हॉस्पिटल ले जाना हो तो काफी परेशानी होती है। जाम के चलते कोई भी अनहोनी हो सकती है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि हमें अपना काम छोड़कर इस सड़क पर हादसे के पीड़ितों की मदद करने का ही काम रह गया है। आखिर सरकार इस सड़क की क्यों अनदेखी कर रही है, जबकि इस सड़क पर हर रोज सैकड़ों गाड़ियां चलती हैं।