चंबा। रक्षाबंधन से पहले हिमाचल के चंबा जिला में बड़ा हादसा हुआ है। तीसा-चनवास सड़क मार्ग पर कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 6 लोगों की जान गई है।
मौके का निरीक्षण करने पहुंचे चुराह के विधायक हंस राज ने हादसे पर शोक जताते हुए जानकारी दी है कि हादसे में ग्राम पंचायत खजुआ के बलवास गांव के जेबीटी राजेश, उनकी पत्नी, 17 वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय बेटे सहित कुल 6 लोगों की जान चली गई।
इनमें शलांचा से हेमपाल फौजी भी थे, जो अभी कुछ दिन पहले ही छुट्टी बिताने घर आए थे।इस हादसे ने हमारे पूरे चुराह को झकझोर दिया है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है।
शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।
हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है। इसमें जेबीटी राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह गांव बलवास, डाकघर जुंगरा, हंसो (36) पत्नी राजेश कुमार, गांव बलवास, डाकघर जुंगरा, आरती (17) पुत्री राजेश कुमार, गांव बलवास, डाकघर जुंगरा, दीपक (15) पुत्र राजेश कुमार, गांव बलवास, डाकघर जुंगरा, राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह, गांव बलवास और हेम पाल (37) पुत्र इंदर सिंह,गांव सलांचा, डाकघर भंजरारू शामिल हैं।