ऋषि महाजन/नूरपुर। पीएम श्री बीटीसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान और गणित मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य केसी दियोल की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रदर्शनी में आग नियंत्रक अलार्म, ट्रांसफॉर्मर, जीव मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, पवन चक्की, हाइड्रोलिक लिफ्ट, परमाणु मॉडल, चोरी विरोधी अलार्म, ज्योमेट्रिक शेप, बोहर मॉडल, न्यूटन के गति नियम, त्रिकोणमिति मॉडल, विद्युत उपकरणों की श्रृंखला और समानांतर व्यवस्था, विद्युत प्रतिरोध और मैग्नेटिक्स जैसे कई मॉडल प्रस्तुत किए गए। ये सभी मॉडल प्रेरणादायक रहे।
प्रधानाचार्य केसी दियोल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी तरह प्रयोगधर्मिता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सह प्रधानाचार्य रुचिका महाजन, नीतू कटोच, कन्नू प्रिया, रितु चौधरी, सीमा कटोच और रंजू बाला ने भी भाग लिया। सभी ने छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की। विद्यालय परिवार ने इस प्रदर्शनी को सफल और प्रेरणादायक बताया। इस आयोजन ने छात्रों को सीखने और कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया।