ऋषि महाजन/नूरपुर। एक तरफ तो नूरपुर, इंदौरा, ज्वाली, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र मूसलाधार वर्षा के कारण जलमग्न था दूसरी तरफ स्थानीय भाजपा नेता जश्न में मग्न रहे। यह बात नूरपुर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जसूर सब्जी मंडी, जसूर बाजार में आम जनमानस हताश हो चुका है राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग प्राधिकरण की लेट लतीफी इस जलभराव का मुख्य जिम्मेदार है।
पिछले 24 घंटे से नूरपुर और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
शहर के कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित रही, सड़कें जलभराव के कारण नालों में तब्दील हो गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर कोर्ट रोड, डूंगा बाजार व अन्य घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अंधेरा और पानी की किल्लत बनी रही।
जहां आम जनता राहत और प्रशासनिक मदद की उम्मीद कर रही थी, वहीं स्थानीय राजनीति में एक अलग ही माहौल देखने को मिला।
नूरपुर के विधायक और उनके समर्थक कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव भारद्वाज के भारतीय जनता पार्टी संगठन में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने की खुशी में जश्न मनाने में मशगूल दिखाई दिए।
सूत्रों के अनुसार, विधायक समर्थकों ने जगह-जगह मिठाइयां बांटीं। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि राजीव भारद्वाज की नई जिम्मेदारी से क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी।
हालांकि, जनता के बीच इस मुद्दे पर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब नूरपुर और आसपास के इलाके बारिश से जूझ रहे हैं, तब जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच रहकर समस्याओं के समाधान पर ध्यान देना चाहिए था, न कि केवल पार्टी स्तर पर पद मिलने की खुशियां मनानी चाहिए थीं।