ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने इतिहास रचते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। क्लब ने पूरे भारत में आयोजित रक्तदान अभियान में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई और छठा स्थान हासिल किया।
23 मार्च 2025 को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के तत्वावधान में संवेदना-2 अभियान के तहत देशभर में एक साथ 2400 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। इस दौरान 1.5 लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसी अभियान में नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब ने अपनी सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट प्रदर्शन से देशभर में छठा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इसके उपलक्ष्य में 21 सितंबर को निफा के सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन भारत मंडप, दिल्ली में किया गया। समारोह के दौरान नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। क्लब को स्मृति चिन्ह और 21,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष राजीव पठानिया ने इस सम्मान को नूरपुर की युवा शक्ति को समर्पित करते हुए कहा कि यह गौरव पूरे क्षेत्र के लिए है। उन्होंने कहा इतने विशाल भारत में हमारी छोटी सी जगह नूरपुर का छठा स्थान पाना वास्तव में गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि केवल क्लब की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सांझी सफलता है।
राजीव पठानिया ने सभी रक्तदाताओं, समर्पित सदस्यों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि आगे भी संस्था रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और शिविर आयोजित करने का कार्य निरंतर जारी रखेगी। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने क्षेत्रवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।