Breaking News

  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती : धर्मशाला पुलिस मैदान में 1546 युवाओं ने बहाया पसीना, 224 पास
  • मसधाण स्कूल में सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी, जमकर झूमे छात्र
  • नूरपुर : देश में यह चार ही जातियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना
  • हिमाचल में बढ़ रहे नशे के मामले, सरकार समोसा कांड की जांच तक सीमित
  • कृष्णा फिजिकल फिटनेस अकादमी के युवाओं ने पुलिस भर्ती में मनवाया लोहा
  • हिमाचल मत्स्य विभाग SNA स्पर्श मोड्यूल के तहत भुगतान करने में नंबर वन
  • IT फैकल्टी और टैली फैकल्टी के पदों पर भर्ती, गोहर में 27 फरवरी को इंटरव्यू
  • Breaking : हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट- जानें अपडेट
  • नूरपुर से सुनील पिंटू व रेखा देवी को शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं
  • HRTC चालक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट, क्या बोले डिप्टी सीएम- जानें

नूरपुर बीडीसी सदस्य बोले-पंचायत प्रधान और सचिव अपनी मर्जी से करते काम

ewn24 news choice of himachal 14 Feb,2025 3:26 pm


    पंचायत समिति की बैठक में जताया रोष


    ऋषि महाजन/नूरपुर। पंचायत समिति सदस्यों (बीडीसी सदस्य) और पंचायत प्रधानों के बीच तालमेल की कमी व पंचायत समिति की बैठकों में विभागीय कर्मचारियों की गैरहाजिरी पंचायत में विकास कार्य में रोड़ा बन रही है।  यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है पंचायत समिति नूरपुर के सदस्यों का। पंचायत समिति नूरपुर की त्रैमासिक बैठक में भी इसको लेकर सदस्यों ने रोष जताया।


    मंडी में 10वीं, 12वीं, बीए और ITI पास को रोजगार का मौका- जानें डिटेल




    सदस्यों का कहना है कि समिति बजट तो पहले से बेहतर हुआ है, लेकिन पंचायत समिति सदस्य (BDC) को काम करवाने की आजादी नहीं है। काम को लेकर पंचायत समिति सदस्य को सही प्रकार से सूचना भी नहीं मिल पाती है। वित्तीय पावर पंचायत प्रधान के पास होने के चलते पंचायत समिति सदस्य इंतजार के सिवा कुछ नहीं कर सकते हैं।    



    झंडूता : छत पर सोलर प्लांट लगाएं उपभोक्ता, इतनी मिलेगी सब्सिडी




    क्या कहना है पंचायत समिति सदस्यों का


    पंचायत समिति सदस्य सदवां राकेश कुकी ने कहा कि त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तीन माह के कार्यकाल का ब्यौरा और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बीडीसी में बजट आदि पहले से बेहतर हुए हैं, लेकिन पंचायत समिति सदस्यों को काम करवाने की आजादी नहीं है। वित्तीय शक्तियां सारी प्रधान के पास होती हैं। पंचायत समिति सदस्यों की किसी काम को जल्दी करवाने की इच्छा होती है तो जब तक पंचायत प्रधान काम में दिलचस्पी नहीं लेगा, तब तक पंचायत समिति सदस्य कुछ नहीं कर सकता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंचायत समिति सदस्य को भी उतनी महत्ता दी जाए।



    Breaking : हिमाचल : चतुर्थ श्रेणी के इन पदों पर नौकरी, 8वीं पास करें आवेदन



    पंचायत समिति सदस्य सिमवली रोजी जमवाल का कहना है कि समिति फंड का पैसा अच्छा आ रहा है। पैसा पंचायत में समय पर जा रहा है। पंचायतों में जब पैसा चला जाता है तो प्रधान और सचिव समय पर काम नहीं करवाते हैं। सभी बीडीसी में रोष है कि पंचायत के प्रधान और सचिव काम को लेट करते रहते हैं। सरकार से मांग है कि समिति फंड समय पर खर्चने के लिए पंचायत प्रधानों और सचिव को निर्देश जारी किए जाएं।


    पंचायत समिति सदस्य छतरौली हरदेव सिंह  ने कहा कि समिति फंड से जो भी कार्य सेल्फ में डाला जाता है, उसकी सही तरीके से सूचना नहीं होती है। प्रधान अपनी मर्जी से काम करवाते हैं। समिति सदस्यों और पंचायत प्रधानों में तालमेल न होना मुख्य कारण है।


    हिमाचल के लिए चलें स्पेशल ट्रेनें, अमृत भारत योजना में कवर हो जसूर स्टेशन 




    वहीं, पंचायत समिति सदस्यों और पंचायत प्रधानों में तालमेल की कमी के चलते दिक्कत आ रही है। साथ ही पंचायत समिति की बैठकों में संबंधित विभागों के कर्मचारियों की गैरहाजिरी से भी सदस्यों में रोष है।  पंचायत समिति सदस्यों का रोष है कि जब भी उनकी मीटिंग होती है तो कई विभागों के कर्मचारी मीटिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं, जिससे उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता और वे अपनी समस्या को प्रभावी ढंग से नहीं उठा पाते हैं।  


    बीडीओ नूरपुर अशोक कुमार ने भी माना कि मीटिंग में संबंधित विभागों के कर्मचारियों के न आने से समिति सदस्यों में रोष है। क्योंकि वे अपनी समस्याओं को उन संबंधित विभागों के आगे रख नहीं पाते हैं। समिति सदस्यों और पंचायत प्रधानों के बीच तालमेल को लेकर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचायत प्रधानों, पंचायत सेक्रेटरी और समिति सदस्यों में तालमेल मिलाकर कार्यों को शीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे।


    आखिर जसूर का क्या कसूर, लड़नी पड़ रही अस्तित्व की लड़ाई- पढ़ें रिपोर्ट



    इसके लिए पंचायत प्रधानों और सचिवों से बैठक की जाएगी। बैठक में कार्यों का ब्यौरा लिया जाएगा। इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों की बैठक कर उन्हें जानकारी दी जाएगी।  

    बता दें कि पंचायत समिति नूरपुर की त्रैमासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष कुसुम देवी और उपाध्यक्ष रछपाल सिंह पठानिया और सदस्य मौजूद थे। बैठक में तीन माह के कामकाज का ब्यौरा रखा गया और आगे की रणनीति बनाई गई।  


    हिमाचल में यहां भरे जाएंगे हेल्पर के पद, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका











    नूरपुर : सरकारी स्कूलों को लिया गोद, ट्रैक सूट और ब्लेजर भी किए भेंट








    हिमाचल : सच में 5 से 20 गुणा अधिक कमाई कर रही महिलाएं- कैसे संभव, पढ़ें खबर






    नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला से एक घंटा पहले चलेंगी ये ट्रेनें, कल से बदलेगा समय






    सुजुकी मोटर कंपनी में 200 पदों पर भर्ती, ITI मंडी में होंगे इंटरव्यू  




    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 





Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather