रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता क्षेत्र के उपभोक्ता छत पर सोलर प्लांट लगाकर पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकते हैं।
विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता झंडूता राजेश धीमान ने बताया कि झंडूता उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ता अपनी छत पर एक सोलर प्लांट लगाएं और पीएम सूर्य मुफ्त बिजली का लाभ उठाएं।
इस योजना के अंतर्गत अगर बिजली का लोड एक, दो और तीन किलोवाट तक है, तो जरूरत के अनुसार एक, दो तीन किलोवाट का सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी का लोड एक किलोवाट से भी कम है तो वह हमें फाइल दें, हम उसके लिए सोलर प्लांट तैयार करवाकर देंगे।
सभी इच्छुक उपभोक्ता को राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। यह राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करके किया जाना है। राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करके परिवारों की सहायता करेगा। उपभोक्ता विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं। इसमें एक किलोवाट प्रणाली के लिए 33,000 रुपये, दो किलोवाट प्रणाली के लिए 66,000 रुपये तथा तीन किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली के लिए 85,800 रुपये की सब्सिडी है।
हिमाचल के लिए चलें स्पेशल ट्रेनें, अमृत भारत योजना में कवर हो जसूर स्टेशन