ऋषि महाजन/नूरपुर। नशा तस्करी के खिलाफ अपने अभियान में पुलिस जिला नूरपुर को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस बार पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कुल 4.78 करोड़ रुपए मूल्य की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस थाना डमटाल के अधीन एक मामले की तह तक जाकर की गई, जिसकी शुरुआत 27 अक्टूबर 2024 को 262 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) की बरामदगी से हुई थी।
इस केस में सबसे पहले कंवलजीत सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। आगे की जांच में पुलिस ने राजेश कुमार, राज कुमार उर्फ सेठी, लखविंद्र कोहली, मोहित सिंह उर्फ टोनी और गगन सरना को भी गिरफ़्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था और भारत में हेरोइन की सप्लाई में सक्रिय था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पठानकोट और इंदौरा में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इन छापों के दौरान भारी मात्रा में संपत्ति बरामद की गई। इनमें शामिल हैं - 262 ग्राम चिट्टा (हेरोइन),01 किलो 92.93 ग्राम सोना और 99.45 ग्राम चांदी, 1.19 करोड़ रुपये नकद राशि, 2 मोबाइल फोन और 2 बीमा पॉलिसियां इसके अतिरिक्त, आरोपियों के पास से मिली संपत्ति की विस्तृत जांच और पुष्टि के बाद 21 जुलाई 2025 को सक्षम प्राधिकारी, नई दिल्ली द्वारा 4.78 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने की अनुमति दी गई।
जब्त संपत्तियों में सोने-चांदी के गहने, कुल 3 बैंक खाते, 5 बीमा पॉलिसियां, जिला कांगड़ा के विभिन्न स्थानों में कृषि भूमि और मकान, दो लग्जरी कारें (हुंडई वरना),1.15 करोड़ रुपये नकद (गगन सरना के घर से बरामद) की गई शामिल हैं।
जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा मंगलवार को तक कुल 13 अभियोगों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियो के द्वारा अर्जित की गई कुल 23,97,22,980.89 रुपये की चल व अचल संपति को जब्त करवाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक, जिला नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि अब तक नशा तस्करी से जुड़े 13 मामलों में कुल 23.97 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों की जब्ती की जा चुकी है। यह पुलिस टीम की मेहनत, तकनीकी दक्षता और व्यापक निगरानी तंत्र का परिणाम है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा माफियाओं की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए यह अभियान और अधिक सख्ती से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे नशा विरोधी इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।