पालमपुर। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा सूचित किया जाता है कि भर्ती वर्ष 2025 26 के कांगड़ा एवं चंबा जिला के अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर जीडी श्रेणी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8th), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th) हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर हवलदार एजुकेशन, जेसीओ, आरटी (सिविल), सिपाही फार्मा, सोल्जर तकनीकी (एनए) के सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं।
उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को परिणाम डाउनलोड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह निजी तौर पर अथवा ईमेल aropalampur@gmail.com या दूरभाष नंबर 8894 088311 पर सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में संपर्क कर सकता है।