ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के उपमंडल जवाली के तहत वन विभाग की टीम ने एक कार चालक को पकड़ा है जिसकी गाड़ी में खैर के छिलके बरामद किए गए।
हालांकि, आरोपी को पकड़ना आसान न था वह टीम का चकमा देकर फरार होने की कोशिश में था लेकिन विभाग की टीम ने उसको आखिरकार दबोच ही लिया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने समलाना में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक संदिग्ध सैंट्रो कार नाका तोड़कर निकल गई। वन विभाग की मुस्तैद टीम ने पीछा करते हुए रैहन के पास इस गाड़ी को काबू कर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें खैर के छिलके पाए गए जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक खैर बेचकर लौट रहा था।
चालक की पहचान ढंसोली निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान कार चालक ने रैहन में तीन-चार अन्य वाहनों को टक्कर भी मार दी, जिससे लोगों को नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि उक्त सैंट्रो कार की नंबर प्लेट भी संदिग्ध पाई गई है, जो किसी अन्य गाड़ी की हो सकती है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी (आरओ) आशीष कुमार ने बताया कि विभाग ने समलाना में नाकाबंदी की हुई थी। जैसे ही टीम ने सैंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी को तेज गति से भगा ले गया। विभागीय टीम ने तत्परता दिखाते हुए रैहन में उसे पकड़ लिया।
उसे पुलिस की मौजूदगी में मुचलके पर छोड़ दिया गया है, जबकि गाड़ी को विभाग ने कब्जे में ले लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को डीएफओ नूरपुर की अदालत में पेश किया जाएगा।