ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल के मल्काना-सानौर क्षेत्र में आई आपदा के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (14वीं एनडीआरएफ टीम) ने गुरुवार को सफल राहत एवं बचाव कार्यवाही संचालित की।
इस दौरान टीम ने तेजी और दक्षता के साथ फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर बड़ा राहत कार्य किया।
अभियान के दौरान कुल 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें 02 पुरुष, 07 महिलाएं और 06 बच्चे शामिल थे। इनमें से एक महिला घायल थी, जिसे मौके पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद सिविल प्रशासन भेज दिया गया।
एनडीआरएफ की त्वरित कार्यवाही ने प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत दी और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना को मज़बूत किया।
एनडीआरएफ कमांडेंट ने जानकारी दी कि बल हर परिस्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार सिविल प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर राहत कार्यों में सहयोग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आपदा की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी टीम पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है, ताकि समय रहते अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ के इस त्वरित और साहसिक अभियान की सराहना की और कहा कि उनकी मौजूदगी ने न केवल प्रभावित नागरिकों की जान बचाई, बल्कि पूरे क्षेत्र में भरोसे का माहौल भी बनाया।