ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर नगर परिषद के चौगान मैदान में रविवार को भारी वर्षा के बावजूद युवाओं का उत्साह देखने को मिला।
यूथ क्लब चौगान द्वारा पहली बार आयोजित की गई मैराथन में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह मैराथन चौगान बस स्टैंड से शुरू होकर काली माता बौड़ तक लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह निक्का तथा नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा ने किया। विधायक रणबीर सिंह निक्का ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी खेलों की ओर अग्रसर होती है, जिससे वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखकर नशे से दूर रह सकती है।
इस मैराथन में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आए धावकों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में पंजाब के प्रभजोत सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हरियाणा के संदीप सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उत्तर प्रदेश के अनुकरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीनों विजेताओं को विधायक रणबीर सिंह निक्का द्वारा सम्मानित किया गया।
यूथ क्लब चौगान के अध्यक्ष अनीश ठाकुर टोनी और उनकी पूरी टीम ने इस सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।