मंडी। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय रहने की संभावना है। इसे देखते हुए मंडी जिला प्रशासन व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आम जनता की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है।
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एडवाइजरी का उद्देश्य नागरिकों को संभावित आपदाओं के प्रति सतर्क और तैयार रखना है ताकि जनहानि और संपत्ति की हानि को कम किया जा सके।
एडवाइजरी के माध्यम से जिला प्रशासन ने नागरिकों से इस बरसात में विशेष सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। नागरिक केवल मौसम विभाग, जल आयोग और जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें तथा अफवाहों से बचें। वर्षा के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और विशेषकर रात को नदी किनारे, ढलानों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।
प्रत्येक परिवार एक आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें पीने का पानी, सूखा राशन, दवाई , टॉर्च, बैटरियां, पहचान पत्र और चार्जर हो। नागरिक जल निकासी नालियों व पुलियों की समय पर सफाई सुनिश्चित करें ताकि जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति न उत्पन्न हो।
जो परिवार भूस्खलन या बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहते हैं, वे पहले से सुरक्षित स्थानों की पहचान कर लें और कहीं और जाने की योजना बनाएं। किसी भी आपदा के संकेत जैसे भूमि में दरारें, पेड़ों या खंभों का झुकना या जल बहाव में बदलाव दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
विद्यालयों व आंगनवाड़ियों की सुरक्षा जांच करें और बच्चों के लिए सुरक्षित निकासी अभ्यास आयोजित करें। पशुपालक पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान चिह्नित करें और चारे-पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें।