ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज रविवार को जसूर बाजार पहुंचे और व्यापारियों से संवाद करते हुए हाल ही में हुई जीएसटी कटौती के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि पहले जीएसटी के चार स्लैब थे, जिन्हें घटाकर अब केवल दो कर दिया गया है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवरात्र से पहले जनता को दिया गया बड़ा तोहफा है।
सांसद ने कहा कि कर संरचना सरल होने से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा। छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए यह राहतकारी कदम है, क्योंकि अब टैक्स का बोझ कम होगा और आम आदमी को सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध होगा।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार कारोबारियों की समस्याओं को दूर करने और व्यापार को आसान बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जसूर में व्यापारियों द्वारा जीएसटी को लेकर जो सुझाव सामने आए हैं, उन्हें वह उच्च अधिकारियों और केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे, ताकि नीति निर्धारण में स्थानीय स्तर की चिंताओं को भी जगह मिल सके।
व्यापारियों ने सांसद से संवाद कर अपने विचार साझा किए और केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का और भाजपा नेत्री मालविका पठानिया भी मौजूद रहीं।