धर्मशाला। विदेश में रोजगार का बढ़िया मौका फिर लौट आया है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा किंग्स्टन होल्डिंग्स दुबई में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर की भर्तियां की जा रही हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, बेसिक अंग्रेजी का ज्ञान व आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक रखी गई है। इन पदों के लिए मासिक वेतन 1,375 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम यानी करीब 33 हजार रुपए (मासिक वेतन- 1,075 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम तथा दैनिक ओवरटाइम (3 घंटे)(300 संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) तथा रहने की सुविधा कंपनी द्वारा दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 लिंक में दिए गए गूगल फॅार्म पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि आप साक्षात्कार में भाग लें सके।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रूपए 35,400 तथा 1,500 मेडिकल का शुल्क देना होगा।
वैध पासपोर्ट न रखने वाले उम्मीदवारों को भर्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी असुविधा के लिए कार्यालय फ़ोन नंबर 01892-224892 पर संपर्क भी कर सकते हैं।