रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में दिन के उजाले में हो रहा अवैध खनन बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हैरानी की बात है कि एसडीएम ऑफिस और पुलिस थाना से करीब 300 मीटर दूरी पर जेसीबी से खनन को अंजाम दिया जा रहा है। यही नहीं अवैध खनन से लाखों रुपए खर्च कर बनाए चेक डैमों का अस्तित्व भी खतरे में है। साथ ही जल स्त्रोतों पर भी खतरा मंडरा है।
बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार प्रदेश में अवैध खनन पर नकेल कसने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन घुमारवीं क्षेत्र के हालात देखकर दावे खोखले ही नजर आते हैं। घुमारवीं क्षेत्र में आज भी अवैध खनन का कारोबार पूरे जोर-शोर से जारी है। यह खेल अब रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में खुलेआम खेला जा रहा है।
एसडीएम ऑफिस और पुलिस थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर जेसीबी मशीन लगाकर खनन करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऐसा कार्य कर रहे लोगों में किसी प्रकार का डर नहीं है। एक तरह से प्रशासन को चुनौती दी जा रही है।
चिंता का विषय यह है कि इस अवैध खनन के कारोबार में केवल पेशेवर खनन माफिया ही नहीं, बल्कि कुछ निजी लोग भी अपने स्वार्थ के लिए शामिल हैं। संस्था और जनहित जैसे पवित्र नामों की आड़ में खड्डों और अन्य स्थानों से अवैध रूप से खनिज निकाला जा रहा है। मोटी आमदनी के लालच में यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है और इसमें शामिल लोग इसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
हालांकि, अवैध खनन में नकेल कसने के लिए कई विभागों को अधिकृत किया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि पुलिस और खनन विभाग को छोड़कर अन्य अधिकृत विभाग कार्रवाई से कतरा रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति और औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति करके जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नजर नहीं आता।
घुमारवीं क्षेत्र में जहां पर यहां खनन किया जा रहा है, उससे मात्र 100 मीटर की दूरी पर लाखों रुपए खर्च कर चेक डैम का निर्माण किया गया है और चेक डेमो का उद्घाटन भी अभी पिछले महीने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया गया था।
लोगों का रहना है कि अगर यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब जिले की खड्डों से जुड़े जल स्रोत सूख जाएंगे और लाखों लोगों को पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने वाली योजनाएं पूरी तरह ठप हो जाएंगी। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्रशासन कब जागेगा और कब इस अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई होगी?
खनन अधिकारी बिलासपुर हरविंदर सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में नहीं है। अगर इस तरह से खनन किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को भेजकर सारे मामले की जानकारी ली जाएगी। जो भी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।