नूरपुर। नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिला पुलिस नूरपुर ने दो आदतन नशा तस्करों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। PIT-NDPS के तहत इन दोनों तस्करों को डिटेन कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 07 दिसंबर 2025 को पुलिस जिला नूरपुर द्वारा PIT-NDPS Act के अंतर्गत माननीय मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार से निरोधात्मक कार्रवाई की स्वीकृति प्राप्त होने पर दो आदतन नशा तस्करों पुनीत महाजन उर्फ चिम्पु पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव बासा, डा0 राजा का बाग, जिला काँगड़ा और सिकंदर उर्फ निम्मा पुत्र आंचल निवासी गाँव तोकी डा0 छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा हि0 प्र0 को NDPS Act की धारा-3 के तहत Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs & Psychotropic Substances (PIT-NDPS) के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है।
पुनीत महाजन उर्फ चिम्पु के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 06 मामले व सिकंदर उर्फ निम्मा के खिलाफ कुल 02 मामले दर्ज हुए हैं। उपरोक्त दोनों बार-बार NDPS मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।
इसके उपरांत नियमानुसार दोनों आरोपियों को आगामी तीन महीनों के लिए जिला कारागार धर्मशाला में बंद किया गया है । जिला पुलिस नूरपुर का नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भविष्य में भी Zero Tolerance का अभियान लगातार जारी रहेगा ।