कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टे की भारी खेप के पास पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान गगन गनेश उर्फ बिल्लू (33) पुत्र स्व. देवानन्द निवासी मकान नंबर 1467/2 नीम चौक राड़ी मोहल्ला तह. व जिला लुधियाना पंजाब से 56.03 ग्राम चिट्टा की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था तथा लगातार पुलिस के निशाने पर था। 03 सितंबर 2025 को जब यह चिट्टे की भारी खेप लेकर बाहरी राज्य से बेचने के उद्देश्य से कांगड़ा बाईपास से दौलतपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे वर्षा शालिका में मौजूद था तो जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को 56.03 ग्राम चिट्टे की भारी खेप के साथ धर दबोचा।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग संख्या 151/25 अन्तर्गत धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर तुरंत काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके-सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।