देहरा। कांगड़ा जिला के शिक्षा खंड देहरा के दो, डाडासीबा के एक स्कूल, प्रागपुर के एक स्कूल के अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने, अतिरिक्त कमरों के निर्माण और बाउंड्री वॉल के कार्य को पूर्ण करने के लिए 33 लाख रुपए की अग्रिम धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। यह जानकारी देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दी है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्डीहार के लिए 2 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली फकोरियां के लिए 20 लाख , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनेहत के लिए 10 लाख और राजकीय प्राथमिक पाठशाला करोल के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि दी गई है।
विधायक ने कहा कि यह अग्रिम राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के राज्य अनुदान से प्राप्त विशेष अनुदान के अंतर्गत "डीपीओ कांगड़ा" के पक्ष में स्वीकृत की गई है, जिससे शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
इस 33 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर रिटायर एक्सईन राजकुमार खनोड़,शिव कुमार, ज्योति बाला, महेंद्र ठाकुर, सपन सूद, किरण गुलेरी, इंदिरा कुमारी, शिवकुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, आशीष ठाकुर, सुमित कुमार, रीना धाराेच, सुमित ठाकुर, केवल वालिया, जसवंत सिंह, नरेश कुमार, आशा डडवाल प्रधान लोअर सुनेहत, हैप्पी अवस्थी और दीपू शर्मा नलेटी ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर का धन्यवाद किया है।