धर्मशाला। एक्साइज विभाग के नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब पकड़ी है। एक्साइज विभाग की इंस्पेक्टर रोहिणी गुप्ता के नेतृत्व में टीम को यह सफलता मिली।
विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर रोहिणी गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने धर्मशाला के दाड़नू क्षेत्र के पास अप्पर दाड़ी में एक घर में दबिश दी। दबिश में आरोपी गज्जु राम के कब्जे से अवैध रूप से रखी 62 बोतल शराब पकड़ी।
इसमें 50 बोतल अंग्रेजी शराब और 12 बोतल देसी शराब है। अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी का 15000 रुपए का चालान किया है।
एक्साइज विभाग की इंस्पेक्टर रोहिणी गुप्ता ने बताया कि विभाग की तरफ से नशा मुक्त अभियान चलाया गया है, जिसमें अलग-अलग जगह पर छापेमारी की जा रही है।
अब नशा तस्कर को जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है। इससे पहले शनिवार को एक्साइज इंस्पेक्टर रोहिणी गुप्ता की अगुवाई में दाड़नू में 53 बोतल अवैध शराब पकड़ी थी।