कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार प्रभावशाली एवं निर्णायक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 10 नवंबर 2025 को पुलिस थाना भवारना की टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की।
टीम यातायात चेकिंग ड्यूटी पर थी कि इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप (अस्थाई नंबर) को संदेह के आधार पर रोका गया, जिसे सुदर्शन कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव व डाकघर बोदा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा चला रहा था।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 200 पेटियां देसी शराब बरामद की गईं, जिन्हें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। आरोपी ने शराब की पेटियों को बड़े ही सुनियोजित एवं चालाकी पूर्ण तरीके से ढक कर रखा था ताकि किसी को शक न हो सके, परंतु पुलिस टीम की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से यह अवैध खेप बरामद कर ली गई।
इस पर आरोपी सुदर्शन कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना भवारना में अभियोग संख्या 196/25 दिनांक 10.11.2025 धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। बरामद देशी शराब एवं बोलेरो पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 08 नवंबर 2025 को पुलिस थाना पंचरूखी की टीम ने बोलेरो पिक-अप नंबर HP36F-0910 से 200 पेटियाँ देशी शराब बरामद की थीं। इस प्रकार, मात्र दो दिनों के भीतर कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर लगातार दो बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं जो स्पष्ट करता है कि पुलिस अवैध शराब तस्करी पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।