शिमला। राज्यसभा में संविधान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चर्चा के दौरान डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने शाह पर डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है साथ ही गृह मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है।
कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर मुद्दा भड़काने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और हिमाचल सह प्रभारी विदित चौधरी ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी को गुंडा बताया जा रहा है लेकिन देश जानता है कि गुंडा कौन है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हिमाचल सह प्रभारी विदित चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का अपमान सहन नहीं होगा। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस विचारधारा शुरू से लेकर अंबेडकर विरोधी रही है।
यह टिप्पणी नहीं एक सोची समझी रणनीति हैं। विरोध के बाद अब बीजेपी मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को गुंडा बताया जा रहा है लेकिन देश जानता है कि गुंडा कौन है और कौन गुंडागर्दी कर रहा है। उसी गुंडे ने खड़ा होकर संविधान निर्माता का अपमान किया है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है।
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का अपमान और NDA सरकार का रवैया निंदनीय है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और प्रधानमंत्री को उनका इस्तीफा लेना चाहिए। प्रतिभा ने कहा कि प्रधानमंत्री से कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई पहल नहीं हुई ये दुखद है।