धर्मशाला। हिमाचल में पटवारी के 874 पदों पर भर्ती होनी है। इसको लेकर कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि, मामला अभी विभागीय स्तर पर विचाराधीन है। पदों को भरने के लिए मांग पत्र अभी संबंधित भर्ती एजेंसी को नहीं भेजा गया है।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी है।
जवाब में बताया गया कि हिमाचल कैबिनेट ने पटवारियों के 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2027 तक रिक्त होने वाले कुल 874 पदों के लिए अभ्यर्थियों के चयन, प्रशिक्षण और भर्ती की स्वीकृति प्रदान की है।
874 पदों को भरने के लिए मांग पत्र निकट भविष्य में भर्ती अभिकरण (Recruitment Agencies) को भेजा जाना है। इन पदों को भरने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर अन्य परामर्शी विभागों के साथ विचाराधीन है।
मामले में सभी पहलुओं पर विचार विमर्श पूर्ण करने के बाद इन पदों को भरने के लिए मांग पत्र जल्द ही संबंधि भर्ती एजेंसी को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।