चंबा। दसवीं पास युवाओं के लिए रोजगार का बढ़िया मौका है। जिला रोजगार कार्यालय बालू, चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें SIS India Ltd. Bilaspur निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को हिमाचल और चंडीगढ़ में भरा जाना है। इनको लेकर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
इन पदों के लिए 19 दिसंबर 2024 को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी, 20 दिसंबर को पंचायत घर बनीखेत और 21 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय तीसा में इंटरव्यू लिए जाएंगे।
शैक्षिणिक योग्यता की बात करें तो दसवीं या इससे अधिक होनी चाहिए। केवल पुरुष अभ्यर्थी ही इसमें भाग ले सकते हैं। इनके लिए आयु सीमा 19 से 40 वर्ष रहेगी। लंबाई 168 सेंटीमीर व इससे ज्यादा होनी चाहिए।
इसके अलावा वजन 55 किलो से 95 किलो तक होना चाहिए। एक महीने की ट्रेनिंग के बाद 15000 से 17000 रुपए तक वेतन व अन्य वित्तीय लाभ दिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
शैक्षणिक योगिता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, व बायोडाटा लेकर लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर 10:30 am उपस्थित हो जाए।