हरिपुर। बसंत पंचमी के मौके पर देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में प्राचीन मां सरस्वती मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के गर्भ गृह में मां की नई मूर्ति को विधिवत स्थापित किया गया।
29 जनवरी से मंदिर में पाठ रखा गया था। पाठ रविवार को संपूर्ण हुआ। इसके बाद यज्ञ पूजा के उपरांत मां की मूर्ति को उनके स्थान पर मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कर दिया गया।
इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के समूह ने कीर्तन का आयोजन किया। वहीं, स्थानीय जागरण टीम ने भी भजन से मां की महिमा का गुणगान किया। इससे पूर्व मां की मूर्ति को लेकर पूरे शहर में फेरी भी लगाई गई।
बता दें कि हरिपुर के मां सरस्वती मंदिर की दशा कई वर्ष से खराब हो चुकी थी, मंदिर प्रांगण के साथ साथ मंदिर पर झाड़ियों ने अपना डेरा डाला हुआ था। हरिपुर हेरिटेज डेवलपमेंट कमेटी ने स्थानीय लोगों से सहयोग से मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और मंदिर में रखरखाव का कार्य करवाया।
इसके उपरांत रविवार को यह धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। बसंत पंचमी के इस मौके पर मूर्ति स्थापना के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया था। इस मौके पर स्थानीय व आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।